• आरोपी सलमान लाला हत्या के प्रयास के प्रकरण सहित कई स्थाई वारंट व गिरफ्तारी वारंटो में था फरार ।

 

  • आरोपी कें कब्जें सें एक देशी पिस्टल औऱ दो जिंदा कारतूस जप्त ।

 

  • आरोपी है कुख्यात बदमाश, जिसके विरुद्ध पंजीबद्ध है शहर के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के 32 अपराध ।

 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में आपराधिक तत्वो को चिन्हित कर, विभिन्न अपराधो में फरार चल रहे अपराधियो की धरपकड एंव प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच व थानों की पुलिस को एक विस्तृत कार्ययोजना के तहत कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गए।

 

इसी अनुक्रम आज थाना एमआईजी पुलिस एंव इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्वाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर थाना एमआईजी के हत्या के प्रयास में फरार चल रहे लिस्टेड गुंडे सलमान लाला को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं ।

 

आज दिनांक 28.03.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि खजराना चौराहे के पास सर्विस रोड पर साईड मे एक व्यक्ति जिसने अपनी पेंट के कमर मे पिस्टल टाईप हथियार रखा है तथा वह किसी का इंतजार कर रहा है ।  उक्त सूचना पर थाना एमआईजी की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उस व्यक्ति की घेराबंदी की एंव नाम पता पूछते उसने अपना नाम शहनवाज उर्फ लाला उर्फ सलमान उम्र 28 साल निवासी नया बसेरा इंदौर बताया एंव उसके कब्जे से देशी पिस्टल एंव दो जिंदा कारतूस  एंव दूसरी जेब मे एक सैमसंग गैलेक्सी Zflip3-5G  किमती 65 हजार विधिवत जप्त कर आरोपी सलमान लाला के विरुद्ध अपराध  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

 

आरोपी सलमान लाला इंदौर के विभिन्न थानो के वारंटो में फरार है एंव थाना एमआईजी के हत्या के प्रयास के मामलें में भी फरार चल रहा था । आरोपी किसी एक नियत स्थान पर नही रहता था वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और अपने मोबाईल फोन का इस्तेमाल भी नही करता था । आरोपी सोशल मिडिया के माध्यम से उसके साथी गणो से संपर्क करता था।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना एमआईजी के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष लोधा, उनि प्रहलाद सिंह खण्डाते, उनि नवीन कुमार पाठक, प्रआर शिव यादव, प्रआर प्रवीण सिंह, आर रविन्द्र कुमार, आर अविनाश एंव क्राईंम ब्रांच इंदौर की टीम की अहम भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content