- पुलिस थाना आजाद नगर की कार्यवाही में महिला ड्रग पैडलर, लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए अंतर्राष्ट्रीय कीमत की कुल 12.46 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) सहित धराई।
- आरोपिया को सोशल मिडिया पर नशा करना पड़ा भारी I
- फेसबुक लाइव पर ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाते एवं नशा करने का वीडियो किया था अपलोड |
इंदौर नगरीय ज़ोन-01 में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अवैध नशे पर कड़ा प्रहार करने की दिशा में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री विनोद कुमार मीणा निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में एडिश्नल डीसीपी जोन-01 श्री आलोक शर्मा द्वारा रात्रि गश्त के दौरान विशेष चेकिंग चलाने व अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री नीरज मेढ़ा को विशेष कार्ययोजना बना कार्यवाही के निर्देश दिए थे |
जिसके पालन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपने आसूचना तंत्र को सक्रीय किया परिणामस्वरुप फेसबुक लाइव पर ऋतिक तथा उसकी महिला मित्र नेहा के द्वारा ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाते एवं नशा करने का वीडियो देखा गया उक्त वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनो की तलाश की गई |
दिनांक 28/09/2024 की रात्री मे पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते हुए पीटीसी पेट्रोल पंप, मुसाखेड़ी, सर्विस रोड के पास सुनसान इलाके में घेराबंदी कर एक महिला नेहा निवासी मूसाखेड़ी इंदौर को पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला के पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 12.46 ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी महिला से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस लेकर आ रहे हैं इस संबंध में पूछताछ करते ऋतिक निवासी इंद्रा एकता नगर से लाना बताया है, जिसके बारें में पूछताछ व पतारसी आदि की कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपिया महिला के कब्जे से कुल 12.46 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 150000 लाख रूपए की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध थाना आजादनगर इंदौर पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर निरी. नीरज मेड़ा, उनि नरेन्द्र रघुवंशी , सउनि एम पी तिवारी, सउनि सुकनमनिया , प्रआर. 1525 प्रदीप ,प्रआर. , आर. 3527 नारायण, आर. 2864 कृष्णा पटेल, आर . लखन की सराहनीय भूमिका रही।