• आईडी बांटकर खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा, बैंक खाते के माध्यम से करते थे लेन-देन।

 

  • आरोपियो के कब्जे से लेपटॉप, 8 मोबाईल, माउस, चार्जर व केबल, की-बोर्ड, मॉनीटर, एक्सटेंशन बोर्ड, आदि सामान व 2200 रूपये नगदी जप्त।

 

इंदौर- शहर में अवैध रुप से जुआं/सट्टा, ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री कुमार प्रतीक एव अति. पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई द्वारा दिएनिर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना  तिलक नगर द्वारा अवैध रूप से क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है।

 

क्षेत्र में अवैध रूप से जुआंघर/सट्टा, ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी तिलक नगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर  कार्यवाही के लिए लगाया गया। जिस पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 29.10.2025 गोयल रेजेन्सी इंदौर मे एक मकान के कमरे मे किक्रेट के सट्टे के संचालन की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 02 आरोपियो को हिरासत में लिया गया तथा उनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किये गए।  आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध  धारा 3/4 म. प्र. पब्लिक गेम्बिंलिंग एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

 

जप्त सामग्री –

एक लेनेवो कंपनी का लेपटॉप, 8 मोबाईल, माउस, चार्जर व केबल, की-बोर्ड, मॉनीटर, एक्सटेंशन बोर्ड, इलेक्ट्रोनिक लकडी का बोर्ड मय केवल के व 2200 रूपये नगदी जप्त किये गये।

 

गिरफ्तार आरोपियो का नाम –

  1. हरि गोयल नि. ऑरेंज ऑडिसी मल्टी नवलखा इंदौर
  2. रोहित अग्रवाल नि. 60 फीट रोड गौशाला के पास इंदौर

 

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व मे ए.एस.आई महेंद्र कनासे,   प्रआर 2016 मुजफर, प्रआर. 1210 रोशन, प्रआर 205 भोला यादव, आर. 2088 नवीन व आर. 3839 नवरतन परमार की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content