- पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर, चोरी की 22 लाख रुपये कीमत की 34 मोटरसाईकलें की जप्त ।
- आरोपी चोरी करने के बाद शहर में ही आस पास खण्डहरों में छिपा देते थे गाड़िया, फिर आर्डर मिलनें पर चोरी किये वाहन देते थे बेच ।
- आरोपियाओं ने पीपलरॉवा देवास के कंजरों से सीखा था मोटरसाईकल चोरी करने का तरीका ।
- जप्त मोटर साईकलों के संबंध में इन्दौर व देवास जिले के अलग अलग थानों में हैं पंजीबद्ध है 19 एफ.आई.आर.।
- बदमाशों के पास से मोटरसाईकल पर फर्जी इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर चढ़ानें के उपकरण भी हुए जप्त ।
- फर्जी इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर चढ़ाये हुये 03 वाहन भी आरोपीगण से हुए बरामद।
इंदौर- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा प्रभावी व योजना बद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री हंसराज सिंह द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में चोरी व नकबजनी के आरोपियो को पकडने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जा रही थी जिसपर दिनांक 13.07.2025 को टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि लसुडिया क्षेत्र तथा इन्दौर शहर के कई इलाकों में एक नई वाहन चोर गैंग सक्रीय है जो कंजरों के तर्ज पर ही मोटर साईकल चोरी करते हैं तथा शहर में ही सूनी जगाहों , खण्डहर इमारतों में चोरी के वाहन छिपा देते हैं ।
पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनाँक 13.07.2025 को गुरुद्वारे व स्कीम 136 के मध्य सर्विस रोड पर से दो बदमाश अभिषेक सिंह मालवीय उम्र 22 साल नि.ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा देवास हाल नि. प्रेमनगर देवास व कैलाश उर्फ गोलू मालवीय नि.ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपालरावा देवास हाल नि. माँगलिया इन्दौर को थाना लसुडिया के अपराध . में चोरी गई रायल एनफील्ड मोटरसाईकल तथा एक अवैध चाकू के साथ हिरासत में लिया।
दोनो बदमाशों को गिरफ्तार के उपरांत सघन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन बदमाशों नें पीपलरॉवा स्थित कंजर डेरे के शातिर चोरों से मोटरसाईकल चोरी करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा विगत 1 – 2 वर्षों से इन्दौर तथा देवास शहर के अलग अलग स्थानों से कई मोटरसाईकल चोरी की है तथा चोरों नें यह भी बताया कि उन्होने विगत कुछ समय से चोरी की मोटरसाईकलों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिटाकर नये इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर चढ़ा देते हैं ।
पूछताछ में आरोपियों नें यह भी बताया कि जितेन्द्र उर्फ जैनपाल सिंह सेंधव निवासी ग्राम तालोद थाना सोनकच्छ जिला देवास इनसे चोरी की मोटरसाईकल खरीदता है उसके आर्डर दिये जाने पर चाही गई कंपनी की तथा रंग की मोटरसाईकल चोरी कर उसे बेची जाती है ।
आरोपियों नें पूछताछ में यह भी बताया कि इनके दो और साथी राहुल मालवीय निवासी कुमारिया बनवीर तथा अनिल पानवार निवासी ग्राम टुंगनी भी इनके साथ चोरी में शामिल रहते हैं बाद इन दोनो आरोपीगण को भी गिरफ्तार किया गया व चोरी की मोटरसाईकल खरीदनें वाले बदमाश जितेन्द्र सिंह सेंधव निवासी ग्राम तालोद थाना सोनकच्छ जिला देवास को भी गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गिरोह के सभी आरोपी से चोरी गई मोटरसाईकल तथा वाहनों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिटानें तथा नये नंबर चढ़ानें में प्रयुक्त उपकरण भी जप्त किये गये हैं ।
आरोपियों से अभी तक 22 लाख रुपये किमती कुल 34 मोटरसाईकल जप्त की गई है जिनमें इन्दौर शहर के अलग अलग थानों सहित देवास जिले के थानों में कुल 19 अपराध पंजीबद्ध है जिनके संबंध में संबंधित थानों से पत्राचार किया जा रहा है । प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व पूछताछ की जा रही हैं।
तरीका-ए वारदात- आरोपियों से पूछते आरोपियों ने बताया कि, वे अपने पास चाकू रखते थे व सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाईकलों के वायर काट कर मोटरसाईकल डायरेक्ट कर चुरा लेते थे व आस पास सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर खड़ी कर देते थे, कुछ दिन बाद चोरी की गई मोटरसाईकल लेकर शहर व आस पास स्थित सुनसान जगाहों पर, खण्डहर इमारतों आदि में छिपा देते थे चोरो से चोरी की मोटरसाईकल खरीदनें वाले जब इन्हे किसी कंपनी व रंग की मोटरसाईकल का आर्डर देते थे तो ये उन्हे उसी कंपनी की तथा उसी बनावट की मोटरसाईकल चुरा कर बेच देते थे विगत कुछ समय से यह चोर मोटरसाईकलों के इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर मिटाकर उनपर फर्जी इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर चढ़ा देते थे उक्त संबंध में आरोपीगण के नंबर मिटानें में प्रयुक्त गैस लाईटर, ग्राईंडर व पत्तियाँ, छैनी हथौड़ी, तथा नंबर चढ़ानें के लिये धातू पर नाम लिखने वाली मशीन, अंको तथा अल्फाबेट लिखावट वाली धातू की डाई भी जप्ती की गई है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1.अभिषेक सिंह मालवीय नि.ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा देवास हाल नि. प्रेमनगर देवास
2.कैलाश उर्फ गोलू मालवीय नि.ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपालरावा देवास हाल नि. माँगलिया इन्दौर
3.राहुल सिंह चौहान नि.ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावां जिला देवास हाल नि.डकाचिया इन्दौर (इंजन, चेचिस नंबर चढ़वाने वाला)
4.अनिल सिंह पनवार निवासी ग्राम टुंगनी थाना पिपलरावा जिला देवास ,हाल मुकाम गणेशपुरी कालोनी देवास (सहायक चोर- 04 वाहन जप्त)
5.जितेन्द्र उर्फ जेनपाल सेंधव निवासी ग्राम तालोद थाना सोनकच्छ जिला देवास ( 15-20 मोटरसाईकल खरीद कर गाँव में मोटरसाईकल बेचने वाला)
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण – कुल 34 मोटरसाईकल कीमती 22 लाख रुपये तथा फर्जी इंजन नंबर व चेचिस नंबर चढ़ानें वाले उपकरण गैस लाईटर, ग्राईंडर व पत्तियाँ, छैनी हथौड़ी, तथा नंबर चढ़ानें के लिये धातू पर नाम लिखने वाली मशीन, अंको तथा अल्फाबेट लिखावट वाली धातु की डाई।*
सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक अरुण मलिक, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, रविन्द्र कुशवाह , प्रणीत भदौरिया, निरज रघुवंशी, आरक्षक बेनू धनगर, सुभाष चंदेल, दिनेश गुर्जर, हेमराज सिलोटे , रामकुमार मीणा, आकाश त्रिवेदी, आनंद जाट, थाना सोनकच्छ देवास से आरक्षक सत्येन्द्र, सायबर सेल जोन – 2 से आरक्षक प्रवीण, शशिकांत, विनीत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।