- पुलिस चंदन नगर ने कार से परिवहन कर, भारी मात्रा में प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा ले जाने वाले आरोपी भाइयों को लिया गिरफ्त में।
- भारी मात्रा प्रतिबंधित चाइनीज डोर सहित कुल मश्रुका 2,46,000 रुपये जप्त
इंदौर:- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले नायलॉन वाली डोर तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दीशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी के निर्देशन में क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व चैकिंग कर चाइनीज मांझे की गतिविधियों में लिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 08.01.2026 को थाना चन्दननगर को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी09सीएम0724 में कुछ व्यक्ति पतंग उडाने का प्रतिबंधित अवैध चाईनिज मांझा लेकर चंदन नगर से धार की ओर जाने वाले है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंच कार को रोकने का प्रयास किया जो बिना रुके नावदापंथ तरफ तेजी से निकल गई, जिसका बाइक द्वारा पीछा करते हुए संदिग्ध कार को प्रताप नगर के सामने धार रोड नावदा पंथ पर रोक लिया गया। पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार की तलाशी के दौरान डिक्की में एक सफेद रंग के प्लास्टिक का कार्टून में 46 नग गिरीं मिली, गिरीं को खोलकर धागे को खिंचवाकर देखा गया जो धागा चायनीज मांझा होना पाया गया।जिस पर उसे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आरोपियों से प्रतिबंधित चाइनीज डोर के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.करण मेहता निवासी-दिलावरा रोड कुमार गड्डा जिला धार
2.अभिषेक मेहता निवासी-दिलावरा रोड कुमार गड्डा जिला धार
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चन्दननगर श्री इंद्रमणी पटेल, उनि. साबिर मंसूरी हमराह स्टाफ प्रआर. 2958 प्रदीप प्रआर. 2828 बलराम आर. 4002 धीरज आर. 3690 अनिल , आर. 2480 सुनील की सराहनीय भूमिका रही।
🕊️ जनहित में इंदौर पुलिस की अपील-
जीवन चुनें, मांझा नहीं: आपका शौक किसी की जान की कीमत पर नही होना चाहिये।
पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे (मांझे) का उपयोग करें।
सूचना दें:- यदि आपके क्षेत्र में कोई गुपचुप तरीके से इसे बेच रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है





