शहर में सुगम सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु, इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस निरंतर रूप से कार्यवाही करते हुए, लगातार नित नए तरीकों से प्रयासरत है। इसी कड़ी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियेां के दिशा निर्देशन में एक यातायात यातायात हेल्प लाईन नं. 7587632011 जारी किया गया है। जिस पर आम नागरिक रोड़ पर लापरवाही पूर्वक एवं अनियंत्रित गति के साथ यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की इंदौर पुलिस के यातायात हेल्प लाईन नं. 7587632011 पर उक्त वाहन का वीडियों/फोटो आदि भेजकर शिकायत कर सकते है। इन्दौर यातायात प्रंबंधन पुलिस द्वारा आम जनता के जीवन को संकट में डालने वाले ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।