इंदौर- आज दिनांक 27 सितंबर को यातायात प्रबंधन पुलिस के आरक्षक 432  आशीष पांडे संजय सेतु क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे। इस दौरान एक राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि संजय सेतु पर एक व्यक्ति को चाकू लगने से गंभीर चोटें आई हैं और वह लहूलुहान अवस्था में है।

 

सूचना मिलते ही आरक्षक आशीष पांडे द्वारा बिना विलंब किए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला गया तथा राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को शीघ्र ही अमन हॉस्पिटल पहुँचाकर उपचार प्रारंभ करवाया गया।

 

आरक्षक द्वारा दिखाई गई तत्परता एवं जिम्मेदारी से घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त हो सकी। यातायात व्यवस्था के साथ-साथ इस प्रकार की मानवीय सेवा, त्वरित कार्य की सराहना की जा रही है।यातायात पुलिस केवल यातायात संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए भी सदैव तत्पर है।

keyboard_arrow_up
Skip to content