- डीसीपी ज़ोन-04, अन्य अधिकारियों व बल के साथ बाइक लेकर निकले छत्रीपुरा की तंग गलियों में जानी आमजन की समस्याएं ।
- इस दौरान अवैध शराब की गतिविधियों में लिप्त 03 अपराधी भी आए गिरफ्त में।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में डीसीपी ज़ोन-04 ने अन्य अधिकारियों व बल के साथ छत्रीपुरा क्षेत्र के संवेदनशील व हॉटस्पॉट एरिया में बाइक पेट्रोलिंग की।
कल दिनांक 11.10.25 को रात्रि में डीसीपी ज़ोन 4 श्री आनंद कलादगी, एडिशनल डीसीपी ज़ोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल और एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान द्वारा पुलिस बल के साथ थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के हॉटस्पॉट व संवेदनशील इलाकों में बाइक पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान कुल 6 किलोमीटर एरिये में गश्त की गई और जनता से उनकी शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान अवैध शराब बेचने वाले 3 अपराधियों को पकड़कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गईं।