• कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, ब्रॉउन शुगर (क़ीमती लगभग 11 लाख रुपए ) के साथ धराया ।

 

  • थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में आरोपी के विरुद्ध NDPS Act में अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।

 

  • आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के संबंध में की जा रही है पूछताछ।

 

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं।

इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।

इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन किया जा रहा है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश व पतारसी इंदौर शहर में अलग अलग स्थानो पर करते ब्रिज के नीचे राजकुमार सब्जी मंडी MR 4 रोड तरफ़ जाने लगे ।तभी एक संदेही व्यक्ति MR-4 रोड इंदौर नाले तरफ से पैदल पैदल आते दिखा जिसके हाथ में एक थैली भी थी, जो पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से दौडकर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शादाब  खांन  निवासी  रतलाम का होना बताया।

संदिग्ध आरोपी की तलाशी लेते उसके पास मोबाईल फोन के डब्बे  में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया जिसका विधिवत वजन 105.16 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

 

आरोपी के कब्जे से लगभग 105.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 11 लाख रुपए) एवं एक मोबाइल जप्त कर, इसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content