- पुलिस टीम के साथ अक्सा इंटरनेशनल के स्टूडेंट्स ने पोस्टर व पैम्पलेट के माध्यम के किया लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरुक ।
इंदौर – वर्तमान मे बढते सायबर अपराधों को रोकने एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरुक करने तथा समाज के विभिन्न वर्ग को सायबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशन “सेफ क्लिक” मध्यप्रदेश पुलिस का जनसंवाद अभियान 01 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा उक्त अभियान का शुभारंभ
आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को किया गया है।
जिसके अंतर्गत आज अति पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश डंडोतिया व टीम द्वारा अक्सा इंटरनेशनल एविएशन इंस्टीट्यूट के साथ सायबर जागरुकता रैली निकाली गई।
“सेफ क्लिक” अभियान के तहत जागरुकता रैली का आयोजन पलासिया सेल्फी पॉइंट से 56 दुकान तक किया गया, जिसमे 200 स्टूडेंट्स व पुलिस टीम ने पम्पलेट्स व बैनर्स के माध्यम से लोगो को सायबर जागरुक बनने के लिए प्रेरित किया और सभी को ये समझाईश दी कि, किसी भी अनजान मैसेज/लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक न करे, पूर्ण सतर्कता के साथ सेफ क्लिक करें।