• बालिकाओं ने 15 दिवस तक विभिन्न विधाओं का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण प्राप्त कर बढ़ाया अपना ज्ञान व आत्मविश्वास।
  • बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों के साथ ही सीखे हुए मार्शल आर्ट्स व सेल्फ डिफेंस का भी किया प्रदर्शन।
  • विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के साथ ही बालिकाओं के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का भी किया सम्मान।

 

इन्दौर। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, बालिकाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.)इंदौर श्री अमित सिंह के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।  इसी के तहत पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था उदय के सहयोग से मूसाखेड़ी क्षेत्र के आसपास की बस्तियों/कॉलोनी आदि से कमजोर वर्ग की 120 बालिकाओं के लिए एक 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प, पीटीसी इंदौर में दिनांक 01 जून से संचालित किया जा रहा था, जिसका समापन समारोह, आज दिनांक 05.07.24 को पीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री जगदीश डावर, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्रीमती सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर श्रीमती प्रियंका डुडवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स श्रीमती हेमलता अग्रवाल, सहायक पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर श्रीमती अपूर्वा किलेदार, सहायक पुलिस उपायुक्त (अजाक) सुश्री सोनू डाबर, सहायक पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुश्री सुप्रिया चौधरी, उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव, संस्था उदय से सुश्री लिजी थॉमस, श्री सोनू सोलंकी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व मूसाखेड़ी  के आसपास क्षेत्र की प्रशिक्षु बालिकाएं तथा उनके परिजन उपस्थित रहें।

 

इंदौर पुलिस द्वारा 15 दिन तक संचालित इस कैम्प में प्रतिदिन इनडोर व आउटडोर कोर्स की कक्षाएं लगाकर बालिकाओं को-  महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, पास्को एक्ट,  सायबर अपराध, ट्रैफिक अवेयरनेस उनके व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी सहित उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य के लिये विभिन्न विषयों पर पुलिस के अधिकारियों एवं अतिथि विशेषज्ञों द्वारा इनडोर प्रशिक्षण दिया गया।  बालिकाएं मानसिक के साथ साथ शारिरिक रूप से मजबूत व सक्षम बन सके इसको ध्यान में रख योग व मार्शल आर्ट्स/सेल्फ डिफेंस का आउटडोर प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया।

 

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर श्री जगदीश डावर ने सभी बालिकाओं को कहा कि आप सभी को सशक्त बनाने तथा आपमें आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से ही ये सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सभी ने जो अच्छी बातें व कार्य यहा सीखें है उनको अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करो और अपना बेहतर भविष्य निर्माण कर स्वयं का और अपने परिवार का नाम रोशन करो ।

 

इस दौरान बालिकाओं ने भी जो इस कैम्प में सीखा उसके अनुभव साझा करते हुए बताया कि, इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने कई नई नई बातें सीखी है और उनमें एक अलग ही आत्मविश्वास जागा है, जिससे वो बुराइयों से अब डरेंगी नही बल्कि लड़ेगी तथा अपने अच्छे भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उस पर ही चलेंगी।

उक्त प्रशिक्षण कैम्प के समापन के अवसर पर प्रशिक्षु बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस व कविताओं के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया। इस कैम्प के दौरान बालिकाओं को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इन 15 दिनों में बच्चों के लिए मेहंदी, पेंटिंग, योग , मार्शल आर्ट्स आदि  विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई थी, जिनमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी उनके परिजनों के साथ पुरस्कृत कर, सभी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी दिये गए।

इस दौरान विगत 15 दिनों में बालिकाओं ने जो मार्शल आर्ट्स व सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है, उसका प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रियंका डुडवे व श्री शिवम ठक्कर द्वारा किया गया तथा पूरे प्रशिक्षण कैम्प के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर इसमें सहभागिता करने वाले सभी लोगों का आभार इंदौर पुलिस की ओर से श्रीमती अपूर्वा किलेदार द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों व बालिकाओं ने पीटीसी ग्राउंड में फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content