◆ रात्रि में घर का रास्ता भटकी 08 वर्षीय नाबालिक बालिका के घर को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में तत्परता से ढूँढकर, उसे परिजनों से मिलाया।
◆ बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्य की प्रशंसा कर, थाना विजय नगर की टीम को दिया धन्यवाद।
इंदौर शहर में अपहृर्ता/गुमशुदा बालक/बालिकाओं के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल विधि सम्मत एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस थाना विजय नगर द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए, घर का रास्ता भटकी हुई एक 08 वर्षीय मासूम बालिका के परिजनों को चंद घंटों में ढूंढने में सफलता मिलीं है।
दिनांक 28/04/2025 को थाना विजय नगर क्षेत्र में स्थित सी 21 मॉल के बाहर करीब 08 साल की बच्ची अकेले घूमते हुई मिली थी, जिस पर विजय नगर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रकांत पटेल द्वारा रात्रि के समय में उक्त मासूम बच्ची के अकेले होने के प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उसके परिवार की तलाश हेतु पुलिस टीम बनाकर उप निरी. श्रद्धा सिंह को लगाया गया था। बच्ची से उसकेघर के बारे में पूछताछ करते कभी कुछ तो कभी कुछ बता रहा थी इस कारण परिवार की तलाश करना मुश्किल था किन्तु रात्रि में उक्त टीम द्वारा लगातार आसपास के थाना क्षेत्रों में बच्ची के परिवार/घर खोजबीन की गई जिस पर पता चला कि वह भमोरी क्षेत्र की रहने वाली है।
पुलिस की टीम द्वारा रातभर लगभग 12 घण्टों की मेहनत के बाद बच्ची की पहचान कर उसे सकुशल परिवार से मिला दिया। पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की। बच्ची के परिजनों ने अपनी मासूम बालिका को सकुशल पाकर, विजय नगर पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर, पूरी टीम को दिल से धन्यवाद दे आभार जताया।