{•}  गर्भवती महिला की करी मदद और 10 गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं को भी परिजनों से मिलाया।

 

{•} बस्ती (उत्तरप्रदेश) और शाजापुर (मध्यप्रदेश) से अपहृत नाबालिक बालिकाओं की बरामदगी में भी निभाई विशेष भूमिका।

 

{•}  06 संदिग्धों/असामाजिक तत्वों को भी पकड़कर की वैधानिक कार्यवाही।

 

इंदौर- शहर में नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है।  जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रतिदिन गरबा पांडाल आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं।

 

इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस की विभिन्न शक्ति मोबाइल टीमों द्वारापेट्रोलिंग के तहत कार्यवाही करते हुए, गरबा पंडालों व आसपास से गुम हुए अब तक कुल 10 नाबालिक बालक/बालिकाओं को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाकर, उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई है।

साथ ही गरबा पंडालों, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों तथा भक्ति स्थलों पर पेट्रोलिंग की जाकर आसामाजिक एवं संदिग्धों कड़ी निगरानी के तहत चेकिंग करते हुए 06 संदिग्धों को पकड़ा गया है। जिनमे एक चाकूबाज भी अवैध चाकू के साथ धराया है, और छेड़खानी करने वाले एक मनचले को भी पकड़ा है, तथा गरबा पांडलो के आसपास शराब पीकर घूमने वाले 04 वाहन चालकों को भी पकडकर धारा 185 के तहत कार्यवाही करवाई है।

 

शक्ति मोबाइल द्वारा अब तक की गई प्रमुख कार्यवाहियां –

 

  • गर्भवती महिला की समय पर मदद – दिनांक 25.09.2025 को बिजासन मंदिर के पास तेज बारिश मे एक दंपत्ति की मोटरसाइकिल खराब हो जाने पर, गर्भवती महिला एवं पति की मदद कर सुरक्षित घर पहुचाया।

 

  • अपहृत बालिका की बरामदगी – उत्तर प्रदेश के थाना मुंडेरवा से अपहृत नाबालिक बालिका एवं कालापीपल शाजापुर से अपहृत बालिका, शक्ति मोबाइल टीमो को मिलीं, जिनके संबंध में उक्त जिलों के सबंधित थानों से संपर्क कर, उचित वैधानिक कार्यवाही की गई।

 

  • गुम बालक/बालिका को मिलाया परिजनों से – शहर के विभिन्न गरबा पांडलो मे गुम हुए 10 नाबालिक बालक/बालिकाओं को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया।

 

  • आसामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही – विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आसामाजिक तत्वों की चैकिंग करते हुए, एक चाकूबाज, एक मनचला और शराब पीकर घूमने वाले वाहन चालको पर धारा 185 के तहत कार्यवाही सहित कुल 06 आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही की गई है।

 

  • गुम मोबाइल दिलाया वापस- अभिव्यक्ति गरबा पंडाल मे महिला का गुम मोबाइल ढुंढकर सुपुर्द किया गया।

 

  • चैकिंग, पेट्रोलिंग के साथ जागरुकता भी- शक्ति मोबाइल की सभी टीमो द्वारा,  भक्ति स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग के साथ ही लोगों को महिला अपराधों व सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए, डॉयल-112 के साथ ही पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन के बारे मे जानकारी देकर जागरुकता लाई जा रही हैं।
keyboard_arrow_up
Skip to content