■ गरब पंडाल के पास से खटकेदार चाकू के साथ एक बदमाश को पकड़कर, की वैधानिक कार्यवाही।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है। जो नवरात्री पर्व के दौरान प्रतिदिन गरबा पांडाल आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।
इसी तारतम्य में शक्ति मोबाइल PCR द्वारा संदिग्धों की चेकिंग करते हुए 01 संदिग्ध को अवैध चाकू सहित पकड़कर थाना एमआईजी के सुपुर्द कर वैधानिक की कार्यवाही की गई है।
शहर में विभिन्न भक्ति स्थलों पर पेट्रोलिंग के तहत शक्ति मोबाइल द्वारा गरबा पंडाल के आसपास व गलियों आदि में संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग की जा रही हैं। इसी कड़ी में दिनांक 26.09.25 को थाना एमआईजी क्षेत्र में संचालित शक्ति मोबाइल PCR 4 की उ.नि. दुर्गा सूर्यवंशी तथा उनकी टीम द्वारा गरबा पंडाल के पास चेकिंग के दौरान नेहरू नगर पांच नंबर रोड पर से खटकेदार चाकू सहित संदेही जिसका नाम हर्षित ठाकुर निवासी नेहरू नगर को मय चाकू के पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना एमआईजी द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।