• अनजान फोन कॉल से डरकर युवक ने खुद को होटल में जाकर कर लिया था डिजिटल अरेस्ट…

 

  • पुलिस थाना विजय नगर ने तत्काल मौके पर पहुच डिजिटल अरेस्ट के शिकार व्यक्ति को सुरक्षित रिहा कर, वित्तीय नुकसान से बचाया।

 

इंदौर – शहर में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के प्रकरणों की रोकथाम हेतु प्राथमिकता के साथ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम डीसीपी ज़ोन-02 श्री अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर ने नगर ने डिजिटल अरेस्ट के शिकार व्यक्ति को सुरक्षित रिहा कर, धोखाधड़ी से बचाने में सफलता प्राप्त की है।

 

दिनांक 18/12/2024 को थाना विजय नगर पर पीड़ित के परिवारजन थाने पर उपस्थित हुये और उन्होने बताया कि हमारा भाई दोपहर 01.30 बजे से फोन रिसीव नहीं कर रहा है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, जो विजय नगर क्षेत्र में स्थित होटल फ्रेंड्स इन में होना पाई गई। पुलिस टीम ने तुरंत होटल में सर्चिग की, जहां उक्त होटल के कमरे में पीड़ित धीरेन्द्र शर्मा मिला, जो कि मोबाइल फोन पर एक वर्दीधारी व्यक्ति के साथ  वीडियो कॉल के माध्यम से वार्तालाप कर रहा था, जैसे ही पुलिस टीम पहुँची तो देखा पीड़ित इतने घबराए हुए थे कि उन्होंने अपने परिवार और पुलिस को देखकर तुरंत फोन काट दिया और अपने कपड़ों में फोन छुपा लिया।

 

पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पीड़ित की काउंसलिंग की और उन्हें समझाया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नही होता, और पुलिस की कार्रवाई कभी भी इस प्रकार की वीडियो कॉल के माध्यम से नहीं की जाती है और यह पूरी तरह से अवैध है। काफी देर तक समझाने के बाद पीड़ित ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर 1:30 बजे एक दुबई नंबर से कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि उनका नाम मुंबई में किसी कानूनी मामले में शामिल है और उनकी अगली कार्रवाई के लिए उन्हें मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है। इस पर पीड़ित ने विश्वास कर लिया और  होटल में जाकर अपने आप को बंद कर लिया, जहां वह लगभग 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रहे। विजय नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को वित्तीय नुकसान होने से बचाया। इस संबंध में पीड़ित से शिकायत ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस प्रकार के फर्जी कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरी. चन्द्रकांत पटेल, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. मुकेश जादौन, आर. राधेश्याम, आर. कपिल, आर. लोकेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content