• पुलिस टीमो द्वारा ड्रोन के माध्यम से की जा रही हैं, हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग।

 

  • बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की गई विशेष चैकिंग।

 

  • मोहल्ला समिति की बैठकों से भी लगातार किया जा रहा है नागरिकों से सीधा जनसंवाद।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में विशेष निगरानी तथा चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के दौरान ड्रोन का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। साथ ही आमजन से बेहतर समन्वय हेतु मोहल्ला समिति की बैठकें कर जनसंवाद के लिए भी निर्देशित किया गया है।

 

उक्त निर्देशों पर चारों ज़ोन के डीसीपी के मार्गदर्शन मे शहर के सभी थाना क्षेत्रों में मोहल्ला समिति की बैठकें करने के साथ ही पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही हैं तथा इसे और प्रभावी कर आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन व कैमरों के द्वारा भी अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही हैं।

 

इस कड़ी मे ज़ोन-01-

 

थाना आज़ाद नगर क्षेत्रांतर्गत  में  हॉटस्पॉट व शैडो एरिया मे ड्रोन पेट्रोलिंग व चैकिंग की गई।

 

थाना मल्हारगंज क्षेत्र के पंचकुइयां व आसपास के हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन से पेट्रोलिंग की गई।

 

थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के नायता मुंडला, अमलतास मल्टी व लिम्बोदी चौपाटी एवं आसपास के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया मे ड्रोन पेट्रोलिंग व चैकिंग की गई।

 

थाना सदर बाजार क्षेत्र में बड़वाली चौकी के आसपास के हॉटस्पॉट एरिया ड्रोन से  संदिग्धों की चैकिंग की गई।

 

ज़ोन-02 –

थाना खजराना क्षेत्रांतर्गत एडिशनल डीसीपी जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा  खजराना गणेश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखा और आसपास के एरिया चेकिंग व निगरानी की गई ।

 

थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मॉल में और आसपास के  इलाकों में चैकिंग व पेट्रोलिंग की गई।

 

थाना कनाड़िया क्षेत्रांतर्गत फीनिक्स मॉल में और आसपास के  इलाकों में चैकिंग व पेट्रोलिंग की गई।

 

ज़ोन-03 –

थाना बाणगंगा क्षेत्र में डीसीपी जोन-03 श्री राजेश व्यास व एसीपी श्रीमती रूबीना मिजवानी की विशेष उपास्थिति में क्षेत्र के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया मे ड्रोन पेट्रोलिंग व चैकिंग की गई।

 

थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत सरवटे बस स्टैंड, झाबुआ टावर व आसपास के हॉटस्पॉट एरिया मे ड्रोन पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों व संदिग्धों से पूछताछ की गई ।

 

थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत स्कीम136 व आसपास  के हॉटस्पॉट एरिया एवं शैडो एरिया में संदिग्धों की चैकिंग की गई।

 

थाना एमजी रोड क्षेत्रांतर्गत के हॉटस्पॉट एरिया एवं शैडो एरिया में संदिग्धों की चैकिंग की गई।

 

ज़ोन-04-

थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा व आसपास के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया मे ड्रोन पेट्रोलिंग कर विशेष चैकिंग की गई।

 

थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के शेडो एरिया व गंगवाल बस स्टैंड आदि में चेंकिंग कर संदिग्धों को चेक किया गया।

 

थाना द्वारिकापुरी क्षेत्र के अहिल्या उद्यान सिरपुर तालाब के आसपास के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में पेट्रोलिंग व  चेंकिंग की गई।

 

इस प्रकार असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की चैकिंग व पेट्रोलिंग के साथ आम नागरिकों के साथ मोहल्ला मीटिंग कर जनसंवाद कर नशे के दुष्प्रभावों व इनके कारण बढ़ने वाली आपराधिक प्रवृत्ति के बारें में भी  जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

 

इसके साथ ही बीडीडीएस टीम के साथ शहर के सभी प्रमुख स्थलों राजवाड़ा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चेंकिंग एचएचएमडी व डॉग स्क्वायड की सहायता से की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content