- भारी बारिश में भी इंदौर नगरीय ज़ोन-01 पुलिस का बदमाशों व संदिग्ध असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चेकिंग अभियान रहा जारी।
- शाम से देर रात तक चली कार्यवाही में मूसाखेडी चौराहे पर करीबन 300 व्यक्तियों को किया गया चेक ।
- कार्यवाही के दौरान 200 से अधिक वाहनों को किया गया चेक ।
- 10 व्यक्तियों को नशे की हालात में वाहन चलाते हुए पकड़कर की 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही ।
- चैकिंग के दौरान तीन निरीक्षकों के साथ 05 टीमों ने दी नशे के तस्करों के घर पर दबिश।
- करीब 50 ड्रग तस्करों को चैक किया गया एवं की गई कार्यवाही ।
- कार्यवाही के दौरान 2 आरोपियों को 60 ग्राम ब्राऊन सुगर कीमती 1,50,000 रुपये ले जाते लिया गिरफ्त में।
- 5 लोगों को अवैध मादक पदार्थों का सेवन करते हुए किया गिरफ्तार।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे पर कड़ा प्रहार करने की दिशा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एडिश्नल डीसीपी जोन-01 श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में एसीपी आज़ाद नगर व थाना प्रभारी आज़ाद नगर सहित पुलिस फोर्स द्वारा कल दिनांक 22.09.24 को थाना आजाद नगर क्षेत्र में मूसाखेड़ी चौराहे पर संदिग्धों व गुंडे बदमाशों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध असामाजिक तत्वों, नशाखोरी कर वाहन चलाने वाले तथा बदमाशों पर विशेष नजर रख चेकिंग गई जिसके पश्चात रात्रि के समय पुलिस थाना आजाद नगर, पुलिस थाना तेजाजी नगर, पुलिस थाना राऊ व रक्षित केन्द्र नगरीय पुलिस इन्दौर से करीबन 80 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा आजाद थाना क्षेत्र में भी विभिन्न कालोनियों, आजाद नगर व मूसाखेडी में ड्रग पेडलर्स के घरो पर सर्चिग अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 30 ड्रग पेडलर्स को चेक किया गया तथा अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाले कुल 06 अपराधियों पर धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, जिनसे मादक पदार्थों के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
थाना क्षेत्र में अलग-अलग कुल 07 स्थानों पर चैकिंग पाईंट लगाकर करीब 200-250 वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाते वाले कुल 10 व्यक्तियों पर धारा 185 मो.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं सूर्यसुखम कालोनी के पास आरटीओ रोड मुसाखेड़ी इन्दौर के पास सुनसान इलाके में एक एक्टिवा पर 02 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें थाना आजादनगर की टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों 01. करण डामोर इन्दौर 02. कालू वाखला इन्दौर को पकड़कर तलाशी लेते उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 13.60 ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर दोनों आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस से लेकर आ रहे हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियो के कब्जे से कुल 13.60 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 15000 रूपए की जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना आजादनगर इंदौर पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगण अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढी को नशे की लत लगाते है एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहे थे। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।