• हेल्पलाइन पर कल प्राप्त हुई 15 शिकायतें, जिनमे से 13 का तत्समय ही कर दिया निराकरण।

 

इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है।

 

उक्त हेल्पलाइन पर कल 28.10.25 को ट्रैफिक पुलिस को कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से 13 का त्वरित निराकरण कर दिया।  कल कुछ इस प्रकार की शिकायते आई-

 

  1. यातायात नियमों का उल्लघंन कर तेज गति से वाहन चलाने संबंधी।
  2. गार्डन के सामने अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति के सबंध मे।
  3. आरएनटी मार्ग पर वाहन चालको के गलत दिशा मे आने से जाम लगने के सबंध मे।
  4. जगह जगह जाम लगने के संबंध में।

 

उक्त 15 शिकायतों में उल्लेखित समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही कर 13 का समाधान किया गया व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई है, शेष 02 में भी कार्यवाही की जा रही हैं।

👉 उक्त हेल्पलाइन शुरू होने से लेकर कल तक में कुल 665 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 653 शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष 12 शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

 

आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर– 7049107620 पर सूचना दें।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content