- पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद की 10 ग्राम एमडी ड्रग्स।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले व इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिसके पालन में पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है।
थाना क्षेत्र में। अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चौकिंग व पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 11/9/25 NRK बिजनेस पार्क के सामने विजय नगर पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल होण्डा शाईन से आय़ा और पुलिस चैकिंग को देखकर पलट कर जाने लगा जिस पर से शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से तलाश करते मौके से 10 ग्राम एम.डी पाऊडर मिला जिसे पुलिस द्वारा मौके पर विधिवत जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम अमन उल्ला खान उर्फ अमन उम्र 24 साल नि. आजाद नगर कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर इंदौर बताया। जिसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एम.डी ड्रग्स के स्त्रोत व विक्रय करने के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी का विवरण:- अमन उल्ला खान उर्फ अमन नि. आजाद नगर कोहिनूर कालोनी थाना आजाद नगर इंदौर
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में सउनि अर्जुन सिंह परिहार, प्र.आर 919 आशीष सिंह, आर. 1794 कमल , आर. 3976 नारायण, आर. 3732 अनुपम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।