- क्षेत्र के बाजारों का निरीक्षण कर व्यापारियों से यातायात और सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि मुद्दों पर चर्चा कर दिए निर्देश ।
इंदौर- आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कल दिनांक 15/10/25 को रात्रि में अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री अमरेंद्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा सुश्री हिमानी मिश्रा एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर डी कानवा व बल द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली के उपलक्ष्य में थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के
पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल, परदेशीपुरा चौराहा कुलकर्णी भट्टा व संपूर्ण क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। और व्यापारियों से चर्चा कर रोड पर सामान न रखने और गाड़िया नही लगाने की समझाईश दी गई और बिना नबर की गाड़ियों पर कार्यवाही की गयी ।
क्षेत्र में लगने वाली पटाखों की दुकान के विक्रेताओं को समझाइए दी गई कि सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक सामग्री रेत , बाल्टी, फायर एक्सटिंग्विसेर का सामान रखे। पार्किंग व्यवस्था सही और सीसीटीवी फुटेज की भी व्यवस्था रखने आदि दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई।