इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में थाना क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर पर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों को थाने पर बुलाकर रेड एवं यलो कार्ड देकर व डोजियर भरवाएं तथा आगे भविष्य में व त्यौहारों के समय शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार का कोई अपराध/झगडा अथवा किसी प्रकार का अऩ्य अपराध न करने की नसीहत दी गई कि, कोई आपराधिक गतिविधि की तो उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।