• आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 7.40 ग्राम कुल कीमती लगभग 01 लाख की बरामद।

 

  • आरोपी शातिर बदमाश होकर अपनी असली पहचान छुपाकर देता था , वारदात को अंजाम।

 

  • आरोपी पूर्व में भी रहा है आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित, जिस पर पंजीबद्ध है आधा दर्जन से अधिक अपराध

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की  तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमीश्नर इन्दौर द्वारा  दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर श्री राजेश व्यास , अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3  इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर  श्रीमती रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बेचने वाले 01 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक  गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की कड़ी में दिनांक 08/01/2026 को थाना हीरानगर की टीम को इलाका भ्रमण व संग्दिधो को चेक करते एम आर. 10 ब्रिज के नीचे आई एस बी टी रोड पहुचा जहाँ एक व्यक्ति संग्दिध हालत में खडा दिखा जो पुलिस को देखकर घबराने लगा उक्त व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुये हमराही पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। संदेही की सघनता से तलाशी लेने पर उसके कंधे पर टगे बैग में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से विधिवत पंचानों के समक्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) को जप्त कर थाने लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो के संबंध मे भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-  उदय सिंह सेंगर  नि.  सेक्टर ए सुखलिया इन्दौर

 

जप्त मश्रुका अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 7.40 ग्राम कुल कीमती लगभग 01 लाख

 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर सुशील पटेल , सउनि. दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. सौरभ, प्रआर. राजेंद्र रघुवंशी, आऱ अनिल,आर. विश्वरतन की सराहनीय भुमिका रही है।*

 

keyboard_arrow_up
Skip to content