• पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,10,000 से अधिक मूल्य की अवैध मादक पदार्थ 11 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक सुजुकी कंपनी की टू व्हीलर को भी किया जप्त।

 

  • नशे की लत पूरी करने ओर जल्दी पैसे कमाने  की नियत से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचना किया स्वीकार ।

 

इंदौर शहर मे अपराधों पर नियत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों व इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी खजराना द्वारा  टीम गठित कर लगातार अवैध मादक पदार्थ  के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी कड़ी में थाना खजराना की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी खजराना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते  वाघेला गार्डन सर्विस रोड खजराना इंदौर   पर 02 संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी के पास खड़े दिखे , जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे। टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा , जिनकी नियमानुसार तलाशी लेते आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होना पाया गया ।

 

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम –

 

(1). रियाज उर्फ सोनू  खान  निवासी ताज नगर बी खजराना हाल मुकाम जम जम चौराहे के पास खजराना इंदौर ।

{आरोपी 5वी तक पड़ा हे एवं ड्राइवरी का कार्य करता हे।}

 

(2). सैयद रेहान  निवासी ममता कॉलोनी एम आर बेकरी के पास खजराना इंदौर।

{ आरोपी तीसरी तक पढ़ा है एवं बावर्ची का कार्य करता हे।}

 

जप्तशुदा मश्रुका –

  1. लगभग 1,10,000 मूल्य से अधिक का 11 ग्राम से अधिक का अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होना पाया गया ।
  2. लगभग 80,000 मूल्य की सुजुकी कंपनी की इवनिस स्कूटी ।

(कुल जप्त मशरुका का मूल्य लगभग 1,90,000 होना पाया गया।

 

आरोपियों से  पूछताछ करने पर बताया कि अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने एवं जल्दी ओर आसानी से अमीर बनने की नियत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम देता था

 

उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से लगभग 11 ग्राम से अधिक  अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स एवं 01 सुजुकी कंपनी की इवनिस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

आरोपियों  से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा जाएगी ।

 

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि अनिल गौतम,  सउनि खेमराज जाटव, राकेश परमार  प्रआर मोहन पाटीदार, पंकज सवारियां, अजित यादव, नरेश चौहान आर. शुभम सिंह, जबर सिंह धाकड़ एवं प्रदीप सूर्यवंशी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content