- गांजा तस्कर से 1 किलो 572 ग्राम किमती 20,000/-रुपये का पुलिस ने किया जप्त
इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण तथा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लागने के लिए, इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा कार्यवाही करते हुए, अवैध गांजे के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ बेचने ,नशे का सेवन करने वालो बदमाशो की पतारसी एंव धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 07/08/25 को भ्रमण के दौरान कृषि अनुसंधान आफिस के समाने निर्माणाधीन ब्रिज आई टी पार्क इंदौर पर संदिग्ध 02 व्यक्ति अपने साथ बैग लिये थे पुलिस ने शंका के आधार पर पकडा ,पकडे व्यक्तियो को उसके पास साथ में लिये बैग की तलाशी लेते बैग में मादक पदार्थ गांजा मिला। दोनो व्यक्तियो का नाम पता पूछते पकडे व्यक्तियो की पहचान 1.राम सागोर निवासी एम्पायर पी जी ब्रम्हपुरी कालोनी भोलाराम इंदौर , 2.अंशुल अग्रवाल निवासी एम्पायर पीजी ब्रहापुरी कालोनी भोलाराम इंदौर के रुप में हुई जिनके कब्जे से बैग में छिपाकर रखा 1 किलो 572 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसका बाजार मूल्य 20,000/-रुपये लगभग का मिला ,जिसे पुलिस कार्यवाही में मौके पर जप्त किया । बदमाशो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है । बदमाश के विरुध्द थाना भंवरकुआ इंदौर पर अपराध एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया है ,पकडे बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस टीम के व्दारा विस्तृत पूछताछ व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, उनि दिनेश कलेश, उनि जितेन्द्र कुमार ,आर.1653 जितेन्द्र व आर.476 पंकज की सराहनीय भूमिका रही ।