- आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस जप्त।
- दोनो बदमाश है आदतन अपराधी, जिनमे आरोपी फारुख पर पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के 30 अपराध।
- साथी आरोपी भी है राजस्थान का शातिर बदमाश, जिसके विरुद्ध उद्घोषित है 5000 रुपये का ईनाम ।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध हथियार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा अवैध फायर आर्म्स के साथ 02 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के
निर्देशन में कनाडिया थाना प्रभारी द्वारा टीम का गठन कर लगाया गया है। टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जा रही थी । इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति कनाडिया बायपास पर सफेद कलर की स्कॉर्पियो से निकल रहे है जिनके पास अवैध हथियार भी है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा बायपास पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को कार सहित पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम- 1. फारुख खान उम्र 61नि. -ग्राम सागौर पीथमपुर, जिला धार , 2. गुड्डू लाल गुर्जर उम्र 35 नि.- ग्राम चंदियाखेड़ी, झालरापाटन जिला झालावाड़ बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से अवैध 2 देशी पिस्टल व 4 जिन्दा राउण्ड मिलें , जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 530/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अवैध हथियारों के स्त्रोत व अन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपी फारुख शातिर बदमाश है जो वर्ष 1991 से अपराध जगत में सक्रिय है जिसके विरुद्ध थाना सागौर, पीथमपुर सहित विभिन्न अन्य थानों पर गुंडागर्दी, मारपीट, दंगा भड़काना, आगजनी, हफ्ता वसूली, बलवा करने आदि विभिन्न गंभीर धाराओं के लगभग 30 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। तथा उसके साथी ड्राइवर गुड्डू लाल गुर्जर के खिलाफ राजस्थान जिला झालावाड थाना सदर झालावाड मे करीब 6 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है आरोपी स्थाई वारंट मे फरार चल रहा है जिसके ऊपर राजस्थान मे 5000 रुपये का ईनाम उद्घोषित है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1.फारुख खान निवासी -ग्राम सागौर, तह- पीथमपुर, जिला धार (म.प्र)
- गुड्डू लाल गुर्जर निवासी – ग्राम चंदियाखेड़ी , तह. झालरापाटन जिला. झालावाड़ (राज.)
जप्त मश्रुका –
02 अवैध देशी पिस्टल, 4 जिन्दा राउंड, सफेद कलर की स्कॉर्पियो ।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि.दीपक पालिया,सउनि, प्र.आर. शिवकुमार यादव, प्र.आर. किशोर सावारिया, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर. अमित भदौरिया, आर. रामभजन गुर्जर, आर. नीरज जाट, आर. हरीश जाट, आर. विजय बाडौदिया, आर. ओमप्रकाश नरवारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।