• अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स की तस्करी करने वाले 03 शातिर तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।

 

  • ड्रग्स तस्करों के कब्जे से लगभग 70 ग्राम एम. डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) कीमती लगभग पचास लाख रुपये (50,00,000) बरामद ।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु नगरीय क्षेत्र में अवैधनशे का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा  दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना  व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा के दिशा  निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर निरी विजय कुमार सिसोदिया को निर्देश दिये गये थे।

 

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दिनाक 06.03.2025 को थाना क्षेत्र में भ्रमण एवं सदिग्धों की चैकिंग करते हुए न्यू आरटीओ रोड अक्षरधाम कालोनी के सामने कच्चे रोड तरफ से तीन व्यक्ति पैदल आते दिखे जो पुलिस चेकिंग को देखकर अचानक सकपका कर भागने लगे जिन पर सन्देह होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर तत्काल पकड कर तलाशी लेते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स कुल वजनी 70 ग्राम होना पाया गया। आरोपीगणो के कब्जे से उक्त अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) 70 ग्राम कीमती 50,00,000/- रुपये मौके पर उपस्थित पंचान के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी 1. जावेद उर्फ छोटू  खान  नि. ग्राम तोथेलिया तहसील डग जिला झालावाड राजस्थान 2. वसीम  खान  नि. मोहल्ला पिपलीपुरा ग्राम बडोद तह. बडोद जिला आगर मालवा व 3. सुरेश  भिडे  नि.ग्राम काकरिया पोस्ट डही थाना कुक्षी जिला धार हाल मु.भील कालोनी मूसाखेडी इन्दौर को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर ही नए कानून बी.एन.एस. के अन्तर्गत ऑडियो वीडियो साक्षय संकलन की कार्यवाही कराई गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुध्द आजाद नगर पर अप एनडीपीएस एक्ट’ का ‘कायम किया गया है, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स के क्रय विक्रय व परिवहन करने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही

 

उपरोक्त कार्यवाही में करणदीप सिंह (भा.पु.से.) सहायक पुलिय आयुक्त आजाद नगर के मार्गदर्शन में  निरी. विजय कुमार सिसोदिया थाना प्रभारी आजाद नगर, सउनि. संजय चौहान, प्र. आर. 1525 प्रदीप पटेल, प्र. आर. 1698 सजय मालाकार, प्र. आर. 1925 नितीश आर 3620 धर्मवीर तोमर, आर 2389 प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content