· बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य के तहत उनमें सुरक्षा व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए, किया जा रहा है सामाजिक जनजागरूकता का प्रयास।
· महिला सुरक्षा के साथ ही साइबर अपराधों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति भी किया जा रहा है जागरूक।
इन्दौर – महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 02 सितंबर 2025 को महिला सुरक्षा शाखा की पुलिस टीम लसूड़िया क्षेत्र के सृजन विद्यालय सत्य ज्ञान पीठ स्कूल, तलावली चांदा इंदौर में पहुँच, सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी दी।
अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री संध्या राय ने सभी छा़त्र व छात्राओं को सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य से अवगत करवाते हुए बच्चों व महिलाओं से जुड़े सामान्य अपराधों व सामाजिक बातों की जानकारी देकर, उक्त सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने बालिकाओं को गुड टच व बेड टच की जानकारी के साथ ही कोई उन्हें छेड़े या परेशान करें तो बिना डरें अपनी पुलिस दीदी , अन्य अधिकारियों या पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की बात बताई और बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का भी शमन किया।
उप निरीक्षक शिवम ठक्कर व सउनि गयेन्द्र यादव ने पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी के साथ ही वर्तमान के साइबर अपराधों के साथ नशे के दुष्परिणामों के बारें मे भी सभी को जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के डायरेक्टर श्री कैलाश चंद धूबिया, प्राचार्य श्री संदीप धूबिया व स्टाफ सहित स्टूडेंट्स ने उक्त महत्वपूर्ण जानकारी को सुना और इंदौर पुलिस के उक्त कार्यक्रम की सराहना की।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने कल थाना चंदननगर क्षेत्र न्यू इंदौर एकेडेमी स्कूल रामानंद नगर में पहुँच सृजन कार्यक्रम की कार्यशाला लगाई तथा LNCT कॉलेज के इंडक्शन कार्यक्रम में साइबर अवेयरनेस और नशामुक्ति कार्यशाला का भी आयोजन कर जागरूक किया गया।