· दोनों आरोपी बदमाश एवं उनकी महिला मित्र एक चार पहिया गाड़ी एवं अवैध मदिरा शराब के साथ आए गिरफ्त में। जिसका मूल्य लगभग 5 लाख से अधिक हे।
· बदमाश भय्यु सुरीला के विरुद्ध की जा रही रासुका की कार्यवाही
· नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर, अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला।
· आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर इनके विरुद्ध पूर्व में भी है अपराध पंजीबद्ध ।
इंदौर शहर मे गुंडों ,बदमाशों एवं अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड कर उनके विरुध्द सख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 02 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन –02 श्री अमरेन्द्र सिंह, व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के द्वारा 01 टीम गठित कर गुंडों ,बदमाशों एवं अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी क्रम में थाना खजराना की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी खजराना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते वाघेला गार्डन के आगे रोड पर 01 संदिग्ध कार दिखी , जिसमें 02 लड़के एवं 01 लड़की दिखी जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें राउण्डअप कर हिरासत में लिया।
* आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम –
1. भैय्यू उर्फ सुरीला उर्फ एहसान र खान निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर ।
(आरोपी 12th तक पड़ा हे एवं ड्राइवरी का कार्य करता है।)
2. अमजद उर्फ बकरा पटेल निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर ।
(आरोपी 5वी तक पड़ा हे एवं फेब्रिकेशन का कार्य करता हे।)
3. ज्योति उर्फ आलिया निवासी विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल हाल मुकाम जम जम खजराना इंदौर ।
(आरोपीया 12th तक पड़ी हे एवं वर्तमान में कोई कार्य नहीं करती हे)
जप्तशुदा मशरूका –
1. 400 सफेद देसी मदिरा क्वार्टर (कुल 72 लीटर)जिसकी कीमत लगभग 28000 हे।
2. सफेद रंग की बिना नंबर की महिंद्रा नियो 10 बोलेरा वाहन कार जिसकी कीमत लगभग 5,00,000 हे।
(आरोपियों के कब्जे से लगभग कुल 5,28,000 मूल्य की कार एवं अवैध देसी शराब जप्त की गई)
आरोपियो ने बताया कि शराब का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर शराब बेचना कबूला है।
*उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से लगभग अवैध 400 देशी क्वाटर एवं 01 कार जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 613/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हे। आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जा रही है, संलिप्त के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, मनीषा भिलाला, सउनि राकेश परमार, प्रआर. पंकज सांवरिया ,अजीत यादव,नरेश चौहान, मनोज नायडे , मोहन पाटीदार, गजानंद बरफा, नगरसिंह आर.प्रदीप सूर्यवंशी, भागवत धुर्वे, रुकसाना बानो एवं जबर सिंह इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही ।